केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 Youtube चैनल्स को बैन कर दिया है। यह एक्शन फर्जी खबरों को दिखाने पर हुआ है। सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के अनुसार ये सभी चैनल गलत खबरों और सूचनाओं का प्रसार कर रहे थे। सरकार ने पिछले महीने ऐसे यूट्यूब चैनल्स को बंद करने की बात कही थी, जिसमें फर्जी खबरों का प्रसार किया जा रहा है। इन चैनलों ने झूठी खबरों के वीडियो की मदद से 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोरे थे। मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, 20 लाख से ज्यादा संयुक्त सब्सक्राइबर्स वाले इन चैनलों ने अपने वीडियो में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और चुनाव आयोग से जुड़ी झूठी खबरों को परोसा था। 6 चैनल्स में नेशन टीवी, संवाद टीवी, सरोकार भारत, नेशन 24, स्वर्णिम भारत और संवाद समाचार है।
