नबान्न अभियान को लेकर हुई झड़प में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले को लेकर अभिषेक बनर्जी चोटिल पुलिस के सायक आयुक्त से मिलने एसएसकेएम पहुंचे। उनसे मिलने के बाद अभिषेक ने बड़ा बयान दिया है।
अभिषेक ने यह भी कहा, “मैंने देवजीत चट्टोपाध्याय से कहा, मैं आपको सलाम करता हूं, आपने कुछ नहीं किया। अगर मैं आपकी जगह होता और मेरे सामने पुलिस की गाड़ी में आग लगाई जाती, पुलिस पर आक्रमण होता तो मैं सिर में गोली मार देता।”
उन्होंने कहा कि ”पुलिस फायरिंग कर सकती थी। लेकिन ऐसा नही हुआ। यही बदलाव है। ममता बनर्जी के नेतृत्व में पुलिस ने धैर्य, संवेदनशीलता, संयम दिखाया है।”