sunlight news

पिता राजीव गांधी को राहुल की भावुक श्रद्धांजलि, कहा- आपका बेटा होना गर्व की बात

देश
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि आप जैसे दूरदृष्टा और उदार इंसान का बेटा होना गर्व की बात है।
पिता राजीव गांधी को याद करते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, “राजीव गांधी एक गजब के द्रष्टा और अपने वक्त से बहुत आगे के व्यक्ति थे। लेकिन, इन सबसे परे वो एक उदार और प्रेम से ओत-प्रोत इंसान थे।”
राहुल ने कहा कि ‘आपको पिता के रूप में पाकर खुद को बहुत भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं। हम आपको आज और हर दिन याद करते हैं।’
Share from here