भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से नागपुर में खेला जाएगा। पहले दिन भारत की कोशिश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने की होगी। वहीं, गेंदबाजी मिलने पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को छोटे स्कोर पर समेटना चाहेगी। यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बेहद अहम है। ऐसे में दोनों टीमें पहला मैच जीतकर सीरीज में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेंगी।
