Ind vs Eng – धर्मशाला टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4 – 1 से सीरीज जीत ली है। भारत ने पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और रनों से हराया।
Ind vs Eng
पहले मैच में हार का सामना करने के बाद भारत ने चारों मैचों में इंग्लैंड को पटखनी दी और सीरीज पर कब्जा किया।
इंग्लैंड की टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से आश्विन ने 5, बुमराह ने 2, कुलदीप ने 2, जडेजा ने 1 विकेट लिए।
इंग्लैंड की ओर से जो रुट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। रुट के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ ख़ास नहीं कर पाया।
पहली इनिंग में भी इंग्लैंड की टीम 218 पर सिमट गई थी। जिसमे जेक क्राले के 79 रन शामिल है।
भारत की टीम ने इसके जवाब में पहली पारी में 477 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 259 रनों की बढ़त हासिल हुई।
🚨 Record Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
Most Five-wicket hauls in Test for India! 🔝
Take A Bow, R Ashwin 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/jnMticF6fc#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/0P2gQOn5HS