IND vs NZ Final – आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल

खेल

IND vs NZ Final – चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा।

IND vs NZ Final

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस टूर्नामेंट में कीवी टीम को एक बार मात भी दे चुकी है।

टीम इंडिया के पास साल 2000 के फाइनल में मिली हार का बदला लेकर फिर से इस खिताब को जीतने का मौका होगा।

रोहित शर्मा एक बार फिर ग्रुप स्टेज की तरह स्पिनरों का जाल बिछाते हुए नजर आ सकते हैं। टीम इंडिया में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती फ्रंटलाइन स्पिनर तो अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं।

न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप स्टेज के मैच में वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टर साबित हुए थे और 5 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।

फाइनल में भी वह रोहित शर्मा के ‘ब्रह्मास्त्र’ बन सकते हैं, क्योंकि वह इकलौते गेंदबाज हैं, जिन्हें पढ़ना लगभग सभी टीमों के लिए नामुमकिन रहा है।

Share from here