IND vs NZ – बेंगलुरू टेस्ट के दूसरे दिन बारिश रुकने पर खेल शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदों की बरसात कर दी।
IND vs NZ
न्यूजीलैंड ने इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की कि भारतीय टीम उसके सामने टिक ही नहीं सकी और 46 रन पर ढेर हो गई।
16 अक्टूबर को बारिश के कारण टॉस नहीं हुआ था। ऐसे में दूसरे दिन टॉस हुआ। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि, ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। अपनी सरजमीं पर टेस्ट पारी में भारत का ये सबसे कम स्कोर है। एशिया में किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर है।
IND vs NZ – न्यूज़ीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 5 विकेट चटकाए और 4 विकेट विल ओराउर्की को मिले। बेंगलुरु में पिछले दो दिन से बारिश हो रही थी और पिच को कवर्स से ढका गया था।
इसके बावजूद टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। पिच की नमी से गेंदबाजों को फायदा मिला और उन्हें एक्स्ट्रा बाउंस हासिल हुआ।
इसके बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने अपनी लेंग्थ एडजस्ट कर टीम इंडिया पर शॉर्ट बॉल से हमला किया।
भारतीय टीम में पंत और जायसवाल ही दहाई के आंकड़े पर पहुंच सके। इसके अलावा 5 बल्लेबाजों ने खता ही नहीं खोला जिसमे कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, जडेजा और अश्विन शामिल है।
