भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाना है।
फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर पर है और खिताब जीतने के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार होकर ही मैदान पर उतरेंगी।
टीम का मध्यक्रम बेहद अच्छे फॉर्म में है। इशान किशन, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन अच्छा स्कोर बना रहे हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के पास यहां अच्छा प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह लेने का बढ़िया मौका होगा। स्पिनर शाहबाज अहमद और रवि बिश्नोई भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं।