breaking news

Ind vs SA – टिकट कालाबाजारी के आरोप पर BCCI, CAB और Book My Show को नोटिस

कोलकाता

Ind vs sa – Eden Gardens में होने वाले भारत के मैच की टिकट को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर BCCI, CAB और Book My Show को नोटिस जारी किया है।

Ind vs SA

शिकायत में कहा गया है कि आम जनता को ईडन गार्डन्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को होने वाले मैच के लिए टिकट नहीं मिल रहे हैं।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीसीसीआई, सीएबी और बुक माई शो के कुछ अधिकारियों ने आम जनता के लिए बने टिकटों का एक बड़ा हिस्सा अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए कालाबाजारी करने वालों को उपलब्ध करा दिया है।

पुलिस ने सीएबी और बुक माई शो को नोटिस जारी कर कल कोलकाता पुलिस के समक्ष एक सक्षम अधिकारी को उपस्थित होने और जांच में शामिल होने की मांग की है।

बीसीसीआई, सीएबी और बुक माई शो ने अभी तक शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

Share from here