Ind vs Sl के बिच खेले जाने वाले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
भारत की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया गया है। श्रीलंका में 1 बदलाव है धनंजय डिसल्वा की जगह दूषन हेमंता खेलेंगे।
भारत का सफर इस विश्व कप में अब तक शानदार रहा है। टीम ने अपने सभी छह मैच जीते हैं।
श्रीलंका ने अबतक 2 मैच जीते हैं। उसने नीदरलैंड और इंग्लैंड को हराया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।
Ind vs Sl
🚨 Toss and Team Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 2, 2023
Sri Lanka win the toss and elect to bowl first.
A look at #TeamIndia's Playing XI 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/rKxnidWn0v#CWC23 | #MenInBlue | #INDvSL pic.twitter.com/aI5l9xm4p4
