Vishwakarma yojana pm modi

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से बोले पीएम मोदी – हमारा संकल्प है विकसित भारत, उससे कम कुछ नही

देश

आज 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा फहराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में कहा- मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों और भारत से प्यार करने वालों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि यह समय नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है।

पीएम ने कहा, 75 साल की यात्रा में आशाएं, अपेक्षाएं, उतार-चढ़ाव सब के बीच हर एक के प्रयास से हम यहां तक पहुंच पाए। आजादी के बाद जन्मा मैं पहला व्यक्ति था जिसे लाल किले से देशवासियों का गौरव गान करने का अवसर मिला।

आज नई राह, नए संकल्प, नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, आज का दिवस ऐतिहासिक है। आज नई राह, नए संकल्प, नए सामर्थ के साथ कदम बढ़ाने का शुभअवसर है। आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है। हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो। जीवन न खंपाया हो। आहुती न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को , त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है। उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है।

लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अम्बेडकर, वीर सावरकर के प्रति नागरिक आभारी हैं। कार्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा।

भारतीय वीरों ने अंग्रेजों की नींव हिला दी – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हर भारतीय का मन गर्व से भर जाता है, जब वे रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, चेन्नम्मा बेगम हजरत महल जैसी वीर महिलाओं को याद करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, यह देश मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राज गुरु, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल का ऋणी है। इन वीरों ने अंग्रेजों के शासन की नींव हिला दी।

14 अगस्त को हमें बंटवारे की भयावहता याद आ गई

पीएम मोदी- ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के दौरान हमने अपने कई राष्ट्रीय नायकों को याद किया। 14 अगस्त को हमें बंटवारे की भयावहता याद आ गई। आज देश के उन सभी नागरिकों को याद करने का दिन है, जिन्होंने इन पिछले 75 वर्षों में हमारे देश को आगे ले जाने में योगदान दिया।

हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर

पीएम ने कहा, हिंदुस्तान का कोई कोना, कोई काल ऐसा नहीं था, जब देशवासियों ने सैंकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो, जीवन न खपाया हो, यातनाएं न झेली हो, आहुति न दी हो। आज हम सब देशवासियों के लिए ऐसे हर महापुरुष को, हर त्यागी और बलिदानी को नमन करने का अवसर है। भारत लोकतंत्र की जननी है: पीएम मोदी

भारत लोकतंत्र की जननी है – पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। मदर ऑफ डेमोक्रेसी है। जिनके ज़हन में लोकतंत्र होता है वे जब संकल्प करके चल पड़ते हैं वो सामर्थ्य दुनिया की बड़ी बड़ी सल्तनतों के लिए भी संकट का काल लेकर आती है, ये मदर ऑफ डेमोक्रेसी। 

अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगाः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि अब देश बड़े संकल्प लेकर चलेगा, और वो बड़ा संकल्प है विकसित भारत और उससे कुछ कम नहीं होना चाहिए। 

अगले 25 साल देश के लिए हैं बेहद महत्वपूर्ण – पीएम ने बताए पांच प्रण

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पीएम ने कहा कि हमे अगले 25 साल पंच प्रण पर केंद्रित करना होगा।
प्रधानमंत्री ने पांच प्राण शक्तियां गिनाईं। पहली- विकसित भारत का सपना पूरा करना, दूसरा- गुलामी का कोई अंश न बचे, तीसरी प्राण शक्ति- हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए। चौथा प्राण है- एकता और एकजुटता और पांचवां प्राण है- नागरिकों का कर्तव्य, इसमें प्रधानमंत्री भी बाहर नहीं होता है, राष्ट्रपति भी बाहर नहीं है। पीएम ने कहा कि पांचवे प्रण के तहत नारी सम्मान जरूरी है यह सभी का कर्तव्य है। कर्तव्य के प्रति समर्पण विकास के लिए जरूरी है। नारी सम्मान से ही राष्ट्र गौरव है।

आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद गहरी होती जा रही है – प्रधानमंत्री मोदी

पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद गहरी होती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज 75 साल बाद लालकिले में मेड इन इंडिया तोपों से सलामी दी गई। हमारे देश के बच्चे भी मेड इन इंडिया खिलौनों से खेल रहें हैं। वंदे भारत ट्रेनों की भी खूब चर्चा हो रही है।
इस दौरान पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर चोट करते है कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के निर्णायक कालखंड में है। उन्होने कहा कि जिनपर दोष साबित हो चुका है उनका भी लोग महिमामंडन करते हैं। लेकिन अब बैंक लूटने वालों की सम्पति जब्त हो रही है। परिवारवाद देश के लिए घातक है। परिवारवाद की वजह से प्रतिभाशाली लोग पीछे रह जाते हैं। 
Share from here