पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हजार 704 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 14,85,157 पर पहुंच गई है। वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 654 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 33,425 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 4,96,988 एक्टिव मरीज हैं। वहीं, राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 35,176 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक कोरोना से 9,52,744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश का रिकवरी रेट बढ़कर 64.23 प्रतिशत हो गया है।