देश मे 24 घंटे में कोरोना के 50,129 नए मामले सामने आए हैं। इससे संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 78.64 लाख हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 578 रही। देश में अब तक कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,18,534 हो गई। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 6,68,154 लोगों का इलाज चल रहा है। 62,077 नए डिस्चार्ज के साथ ठीक हुए मामले 70,78,123 हो गए है।
