देश मे 24 घंटे में कोरोना के 10,126 नए मामले

देश
  • पिछले 24 घंटे में 10,85,848 सैम्पल की जांच हुई

देश मे 24 घंटे में कोरोना के 10,126 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अबतक कुल मामलों की संख्या 3,43,77,113 हो गई है। इस दौरान 332 लोगों की जान गई है इसके बाद भारत में कोरोना से 4,61,389 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

 

24 घंटे में 11,982 लोग ठीक हुए हैं जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 3,37,75,086 हो गए हैं। अब 1,40,638 एक्टिव केस है।

Share from here