देश मे 24 घंटे में कोरोना के 58,077 नए मामले

देश

देश मे 24 घंटे में कोरोना के 58,077 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4,25,36,137 इस दौरान 657 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 5,07,177 हो गया। पिछले 24 घंटे में 1,50,407 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद कुल ठीक हुए लोगो की संख्या 4,13,31,158 अब 6,97,802 एक्टिव केस है।

Share from here