पीएम मोदी ने की देश मे टीकाकरण अभियान की शुरुआत

देश

पीएम मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण के अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश को इस दिन का इंतजार था। 

 

भारत का टीकाकरण अभियान मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतो पर आधारित

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का टीकाकरण अभियान मानवीय और महत्वपूर्ण सिद्धांतो पर आधारित है। जिसे सबसे ज्यादा जरूरत है उन्हें सबसे पहले टीका लगेगा। जिसे संक्रमण का खतरा ज्यादा है उन्हें पहले टिका लगेगा।

 

कोरोना के टीके की 2 डोज लगानी जरूरी

पीएम मोदी ने कहा कि ये ध्यान रखना होगा कि कोरोना के टीके की 2 डोज लगानी जरूरी है। एक महीने के अंतराल पर दूसरा टिका लगाना जरूरी है। दूसरी डोज के 2 हफ्ते बाद ही कोरोना के विरूद्ध लड़ने की शक्ति बन पाएगी। इसलिए टीका लगने के बाद ही मास्क और 2 गज की दूरी को भूलने की असावधानी न करे।

 

वेक्सीन पर अफवाहों से बचना होगा

पीएम मोदी ने कहा कि वेक्सीन पर अफवाहों से बचना होगा क्योंकि दुनिया के 60 प्रतिशत बच्चों के टीके भारत मे ही बनते हैं। दुनिया भर के लोगों का भारत के वैज्ञानिकों पर विश्वास और कोरोना वैक्सीन से जुड़ी विशेषज्ञता पर विश्वास मेड इन इंडिया कोरोना वेक्सीन पर और मजबूत होने वाला है।

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि विदेशों में कई वैक्सीन की एक डोज की कीमत पांच हजार रुपए तक है और उसे रखने के लिए -70 डिग्री के तापमान की आवश्यकता है जबकि भारत मे बनी वैक्सीन ऐसी तकनीक से बनाई गई है जो भारत मे वर्षों से टेस्टेड और ट्रायलड है।

 

बीमारी के दिनों को याद कर मन सिहर जाता है

पीएम मोदी ने कहा कि बीमारी के दिनों को याद कर मन सिहर जाता है। बीमारी ने बीमार को अलग कर दिया। कोरोना ने  माँ से अपने बच्चों से अकेला कर दिया। कईयों की तो परंपरा से विदाई भी नही हो सकी। कई  साथी तो अस्पताल से घर वापस नही आ सके। ऐसे में स्वास्थ्य साथियों ने आहुति दी।

Share from here