- देश में 3,47,979 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब पांच लाख 85 हजार के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,653 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,85,493 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 507 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17,400 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 2,20,114 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं राहत की खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,157 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 3,47,979 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
