देश में आए कोरोना के 17296 नए मामले, 407 लोगों की हुई मौत

देश
  • देश में 2,85,637 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब पांच लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,296 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,90,401 पर पहुंच गई है।

 

वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 407 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15,301 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,89,463 सक्रिय मरीज है।

 

वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,940 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 2,85,637 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Share from here