देश में कोरोना के मामले 5 लाख के पार, 2,95,880 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ

देश
  • 24 घंटे में आए कोरोना के 18,552 नए मामले, 384 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब पांच लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,552 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 5,08,953 पर पहुंच गई है।
वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 384 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15,685 तक पहुंच गई है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,97,387 एक्टिव मरीज हैं।
वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,243 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 2,95,880 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
Share from here