breaking news

India on fighter jets – भारत ने माना पाकिस्तान से संघर्ष में गिरे फाइटर जेट , CDS चौहान ने …

देश

India on fighter jets – भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने माना है कि पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष में भारत ने लड़ाकू विमानों को खोया था।

India on fighter jets

सीडीएस अनिल चौहान ने सिंगापुर में ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में ये जानकारी दी। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कितने विमान खोए गए।

जनरल चौहान ने पाकिस्तान के दावे को, जिसमें कहा गया था कि उसने छह भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया, “बिल्कुल गलत” बताया।

सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि विमान गिराए गए, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे। उन्होंने आगे कहा कि भारत ने अपनी सामरिक गलतियों को समझा, उन्हें सुधारा और दो दिन बाद फिर से सभी विमानों को उड़ाकर लंबी दूरी के लक्ष्यों पर हमला किया।

जनरल चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि गलतियों का विश्लेषण और सुधार महत्वपूर्ण है, न कि खोए गए विमानों की संख्या।

Share from here