भारत और पाकिस्तान एशिया कप में एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी। एशिया कप का शेड्यूल जारी हो गया है जिसके मुताबिक 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान का मैच होगा। एशिया कप का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। पहले एशिया कप श्रीलंका में आयोजित होना था लेकिन वहां के हालातों को देखते हुए इस टूर्नामेंट को यूएई शिफ्ट कर दिया गया।