Women’s World Cup 2022: भारत ने पाकिस्तान को दिया 245 रनों का लक्ष्य

खेल

आईसीसी वीमंस वर्ल्‍ड कप 2022 में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्‍तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला लिया। वल्‍र्ड कप 2022 में दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपने अभियान का आगाज कर रही हैं। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बना लिए।

 

स्‍मृति मंधाना ने 22वें ओवर में नशरा की 5वीं गेंद पर सिंगल लिया और अर्धशक पूरा किया। 25वें ओवर की पहली ही गेंद पर अनम ने मंधाना को 52 पर आउट कर दिया। अनम ने अपनी ही गेंद पर मंधाना का कैच लपका।

 

नशरा ने 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति शर्मा को बोल्‍ड करके 96 रन पर दूसरा झटका दे दिया। दीप्ति को 40 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। शेफाली अपना खाता तक नहीं खोल पाई और आउट हो गई। हरमनप्रीत महज 5 रन ही बना पाई। निदा डार ने 31वें ओवर की 5वीं गेंद पर युवा बल्‍लेबाज ऋचा घोष को बोल्‍ड कर दिया। ऋचा महज 1 रन ही बना पाई।

 

नशरा ने डियाना बैग के हाथों भारतीय कप्‍तान मिताली राज को आउट करवा दिया। 114 रन के स्‍कोर पर छठा विकेट मिताली के रूप में गिरा। मिताली ने 36 गेंदों पर 9 रन बनाए। 7वें विकेट के लिए भारत की शानदार साझेदारी, स्‍नेह राणा और पूजा वस्‍त्राकर ने लड़खड़ाती पारी को संभाला। हालांकि पूजा 67 पर आउट हो गई। स्नेह राणा ने 53 रन बनाए।

Share from here