ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। पहला मुकाबला मोहिली में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वर्ल्ड कप से पहले उन 11 खिलाड़ियों वाली टीम का कॉम्बिनेशन मिल जाए, जो चैंपियन बनने का दमखम रखती हो। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में मंगलवार शाम 7:30 बजे IST से मुकाबला शुरू होगा। 7 बजे टॉस होगा।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर , दीपक हुड्डा, उमेश यादव
ऑस्ट्रेलिया टीम: एरोन फिंच (c), मैथ्यू वेड (w), स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, एश्टन एगर, पैट कमिंस, सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, जोश इंगलिस , नाथन एलिसो