गाबा में बजा भारत का डंका, टीम इंडिया ने रचा इतिहास

खेल

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रच दिया, वो भी ऐसे समय जब फिटेनस एक अहम मुद्दा था। सीरीज में चोटिल खिलाड़ियों की कतार लंबी होती जा रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के संकल्प पूर्ण प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया पर ऐसी जीत दिलाई, जिसे वर्षों याद रखा जाएगा।

 

ब्रिसबेन में खेले गए चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हरा दिया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 को 2-1 से अपने नाम किया।

 

328 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत ने पांचवे दिन के तीसरे सत्र में जीत हासिल की। दूसरी पारी में भारत की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 91 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

 

मंगलवार को भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य (329/7) हासिल कर लिया। इस जीत में शुभमन गिल (91), चेतेश्वर पुजारा (56) के बाद ऋषभ पंत (नाबाद 89) का अहम योगदान रहा।

 

गिल ने जो आक्रामकता दिखाई, उसी से टीम इंडिया की जीत की राह बाद में आसान हो गई। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और टीम को जीत तक ले गए। वॉशिंगटन सुंदर (22) ने इस पारी में भी अपनी बल्लेबाजी क्षमता दिखाई।

Share from here