breaking news

पाकिस्तानी कर्नल ने 30 हजार देकर भेजे आतंकी, सेना ने एक को दबोचा

जम्मू कश्मीर देश

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया है। इस दौरान एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है।

पकड़े गए आतंकी ने कबूला है कि उसे पाकिस्तानी सेना के एक कर्नल ने 30 हजार रुपये देकर भारत में सेना की पोस्ट पर हमला करने के लिए भेजा था।

आतंकी ने बताया कि उसे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के कर्नल यूनुस चौधरी ने भारत पर हमले के लिए भेजा था। इसके लिए कर्नल ने उसे 30 हजार पाकिस्तानी रुपये दिए थे। उसने यह भी कबूला के उसने कुछ दूसरे आतंकियों के बाद पहले भी भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर हमले के लिए उनकी रेकी की थी।

Share from here