33 trains cancelled

Indian Railway – बड़ी संख्‍या में उड़ानें रद्द होने के बाद रेलवे ने लिया फैसला, चलेगी 89 विशेष ट्रेनें

देश

Indian Railway – बड़ी संख्या में इंडगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने के बाद इंडियन रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।

Indian Railway

रेलवे अगले 3 दिनों में कई ज़ोन में 89 स्पेशल ट्रेन (100 से ज़्यादा ट्रिप) चलाएगा, जिससे यात्रियों को कुछ सुविधा मिल सकती है।

ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई, दिल्ली, पुणे, हावड़ा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए चलाई जाएंगी।

ईस्टर्न रेलवे हावड़ा, सियालदह और बड़े डेस्टिनेशन के बीच स्पेशल ट्रेन सर्विस चलाएगा। ट्रेन नंबर 03009/03010 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 6 दिसंबर को हावड़ा से 03009 के रूप में और 8 दिसंबर को नई दिल्ली से 03010 के रूप में चलेगी।

ट्रेन नंबर 03127/03128 सियालदह-LTT-सियालदह स्पेशल 6 दिसंबर को सियालदह से 03127 के रूप में और 9 दिसंबर को LTT से 03128 के रूप में चलेगी।

Share from here