India’s first underwater metro in Kolkata – पीएम मोदी आज करेंगे देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन

कोलकाता

India’s first underwater metro in Kolkata – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। ये अंडरवाटर मेट्रो गंगा के नीचे चलेगी। शहरवासी इस पल का इंतजार कर रहे थे।

India’s first underwater metro in Kolkata

ये मेट्रो हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक चलेगी। इस मेट्रो रूट पर यात्री 26 मीटर पानी के नीचे अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

गंगा के नीचे 520 मीटर की मेट्रो लाइन को नीली रोशनी से सजाया गया है। ताकि यात्री समझ सकें कि वे कब गंगा के नीचे हैं। इसे पार करने में 45 सेकेंड का समय लगेगा।

ग्रीन लाइन की इस रूट में बऊबाजर में रुकावट के कारण सियालदह से एस्प्लेनेड का काम पूरा नही हो पाया है। इसलिए फिलहाल हावड़ा मैदान से एस्प्लेनेड तक ये मेट्रो चलेगी। जिसमे हावड़ा मैदान, हावड़ा, महाकारण और एस्प्लेनेड स्टॉपेज हैं।

इसके अलावा पीएम ऑरेंज लाइन पर कवी सुभाष से हेमंत मुखर्जी तक एक नए मेट्रो कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

Share