sunlight news

भाटपाड़ा पहुंचे बुद्धिजीवियों ने राज्य सरकार के रवैये पर उठाये सवाल

कोलकाता

कोलकाता। हिंसा प्रभावित भाटपाड़ा में गुरुवार को बुद्धिजीवियों का एक प्रतिनिधिमंडल हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचा था। इसमें चलचित्र जगत की मशहूर हस्ती अपर्णा सेन, कौशिक सेन, चंदन सेन समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान इन लोगों ने पिछले सप्ताह हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

इसके बाद मीडिया से अपर्णा सेन ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां यहां समुदायों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही हैं। मैंने यहां के आम लोगों से हिंदू मुस्लिम भूलकर मानवता के नाते एक दूसरे पर विश्वास करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हिंसा हुए इतने दिन बीत गए  लेकिन इलाके  में हालात अभी भी  तनावपूर्ण हैं। सैकड़ों लोग घर छोड़कर जाने के मजबूर हैं। लेकिन राज्य सरकार ने आज तक क्षेत्र में शांति बहाली के लिए न तो किसी प्रतिनिधि को भेजा और ना ही कोई ठोस कार्रवाई की।

उन्होंने कहा कि जो लोग घर  छोड़कर गए हैं उनके घरों की तस्वीरें उन्होंने ली है। राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपी जायेगी। अपर्णा ने स्पष्ट किया कि वह पहले भी किसी पार्टी से नहीं जुड़ी थी आज भी नहीं जुड़ी हैं और आगे भी कोई इरादा नहीं है।

Share from here