Ipl 2024

IPL 2024 – शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई आईपीएल की शुरुआत, RCB ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

खेल

IPL 2024 – क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग, आईपीएल, का 17वां सीजन आज से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हो रहा है। आईपीएल 2024 के पहले मैच में आज डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा।

IPL 2024

मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। RCB की प्लेइंग XI में फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, पाटीदार, मेक्सवैल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, अलजरी जोसेफ, मयंक डागर, मोहमद सिराज

चेन्नई की प्लेइंग XI में ऋतुराज गायकवाड़, रचिन रविन्द्र, डेरेल मिचेल, अजिंक्या रहाणे, एम एस धोनी, जडेजा, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, तिक्षणा, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर

IPL 2024 – दोनों टीमें बड़े बदलावों के साथ टूर्नामेंट के नए सीजन का आगाज कर रही हैं। RCB ने अपना नाम बेंगलोर की जगह बेंगलुरु कर लिया है तो दूसरी ओर लीग के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने मैच से एक दिन पहले ही कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया।

उन्होंने ये जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है, जो आज पहली बार IPL में कप्तान के तौर पर मैदान में उतरेंगे। इन सबसे पहले एक धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी हुई। जिसमें टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, सोनू निगम, ए आर रहमान सहित कई ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता।

Share from here