IPL 2025 – आज आईपीएल में लखनऊ और मुंबई की टीम आमने सामने होंगी। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होना है।
IPL 2025
अभी तक हुए मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ लखनऊ सुपरजायंट्स का पलड़ा भारी रहा है। पांच बार की चैंपियन टीम की चुनौती इस बार किसी भी हाल में आसान नहीं होने वाली है।
हालांकि कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म और गेंदबाजी विभाग का लचर प्रदर्शन टीम प्रबंधन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
ऐसे में टी-20 फॉर्मेट के स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को करारी मात देने के बाद लखनऊ को हराने के इरादे से उतरेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है
लखनऊ सुपर जाएंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार, विग्नेश पुथुर।