राजारहाट थाना पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी का पर्दाफाश करते हुए 13 लोगों को वैदिक विलेज से गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अभियान शुरू किया। ये सभी वैदिक विलेज में किराए पर वहां सट्टेबाजी का काम कर रहे थे।
सोमवार की रात पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा, 13 लोगों को किया गिरफ्तार। फ्लैट से 28 मोबाइल फोन, चार लैपटॉप और कई कैलकुलेटर बरामद किए गए। आरोपियों को आज बारासात कोर्ट ले जाया गया। पुलिस ने पांच दिन की हिरासत की मांग की है।