आईपीएल में आज डबल हेडर, चेन्नई का मुकाबला गुजरात से

खेल

आईपीएल में आज दो मैच खेले जाने है। दिन का पहला मैच पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदाराबाद के बीच खेला जाना है। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी और अपनी स्थिति को मजबूत किया था।

 

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत हासिल की और इसी के साथ जीत की हैट्रिक लगा दी। हैदराबाद की इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन इस टीम ने दमदार वापसी करते हुए लगातार मैच जीते हैं। अब इस टीम के सामने पंजाब की कड़ी चुनौती हैं। ये दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेलेंगी।

 

दूसरा मुक़ाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। दो नए कप्तान रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं और दोनों ही भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

 

पांड्या ने जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए नई टीम को शानदार शुरुआत करवाई, जिससे उसने पांच में से चार मैचों में जीत दर्ज की। जडेजा को हालांकि टीम के साथ मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा, जिसमें टीम ने अपने पहले चार मैच गंवा दिए थे, लेकिन टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर 23 रन की जीत से खाता खोला।

Share from here