आईपीएल में आज दिल्ली का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मैचों में जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मैच में केकेआर को सात रन से मात दी थी। दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो टीम ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में नौ विकेट से हराया था।
अंकतालिका की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के छह मैचों में तीन जीत और तीन हार के साथ छह अंक हासिल कर चुकी है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार टॉप चार में बनी हुई है। उसे सात में से चार मैचों में जीत मिली है और उसके आठ अंक है।