इंडियन प्रीमियर लीग में आज का शनिवार डबल हेडर होने वाला है। 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने गुजरात टाइटंस की टीम होगी। यह मुकाबला आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
आज जब गुजरात की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी मंशा इस सीजन की एक और जीत पर टिकी रहेगी। वहीं आरसीबी की टीम अपनी लड़खड़ाती गाड़ी को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। मौजूदा समय में गुजरात की टीम अपने आठ मुकाबलों में सात जीत एवं महज एक हार के बाद 14 अंक (+0.371) लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर स्थित है। वहीं आरसीबी की टीम अपने नौ मुकाबलों में चार हार एवं पांच जीत के साथ 10 अंक (-0.572) अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है। आपको बता दें, आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना-सामना अबतक नहीं हो पाया है। दोनों टीमें आज पहली बार एक दूसरे से भिड़ेंगी।
44वें मैच में राजस्थान रॉयल्सऔर मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। मुम्बई अपने सभी मैच हार चुकी है।
