इंडियन प्रीमियर लीग में आज दो मैच खेले जाने है। दिन के पहले मैच में आमने-सामने होंगी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। दोनों टीमों के लिए ये मैच अहम है क्योंकि इस मैच में जीत उन्हें प्लेऑफ की रेस के करीब पहुंचा देगी। लेकिन हार इन दोनों टीमों के हताशा देगी और आगे जाने की राह को मुश्किल कर देगी।
अंक तालिका में हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की स्थिति बेहतर है। उसके 11 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ 12 अंक हैं। उसे तीन मैच खेलने हैं और तीन में जीत की उसे सख्त जरूरत है तभी वह प्लेऑफ में आसानी से जा सकती है।
वहीं हैदराबाद की बात की जाए तो उसे 10 मैचों में पांच में हार और पांच जीत मिली हैं। वह अंक तालिका में छठे नंबर पर है। उसे अभी चार मैच और खेलने हैं इन चारों में से एक में भी हार उसके प्लेऑफ के सपने को तोड़ सकती है। ऐसे में इस मैच को दोनों टीमैं हल्के में नहीं लेगी।
दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स रविवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने उतरेगी। इस मुकाबले में हार चेन्नई की प्लेऑफ की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर देगी। वहीं दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत के लिये सही बल्लेबाज को तलाशना होगा। इस मैच में जीत उन्हें टॉप चार में पहुंचा देगी।