आईपीएल की मेगा ऑक्शन में मनीष पांडे को लखनऊ ने 4.6 करोड़ में ख़रीदा है। शिमरॉन हेटमायर को राजस्थान ने 8.5 करोड़ में ख़रीदा है। रोबिन उथप्पा को चेन्नई ने ओपनिंग बिड में 2 करोड़ में ख़रीदा है। जेसन रॉय को 2 करोड़ में गुजरात ने ख़रीदा है। देवदत्त पडिकल को राजस्थान ने 7.75 करोड़ में ख़रीदा है। सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन और डेविड मिलर जैसे बड़े खिलाडी अनसोल्ड रहे। ड्वायन ब्रावो को चेन्नई ने 4.4 करोड़ में ख़रीदा है। नितीश राणा को KKR ने 8 करोड़ में ख़रीदा है। जेसन होल्डर को लखनऊ ने 8.75 करोड़ में ख़रीदा है।
