Indian Premier League 2025 Mega Auction

IPL Mega Auction – चहल 18 करोड़ में हुए पंजाब के, शमी को हैदराबाद ने खरीदा

खेल

Ipl Mega Auction के दूसरे सेट में पहले खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद शमी का नाम आया जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ थी।

IPL Mega Auction – yuzvendra chahal

शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा। शमी को इस बार गुजरात ने रिटेन नही किया था। जिसके बाद वे ऑक्शन में आए।

इस सेट में दूसरा नाम डेविड मिलर का आया है जिन्हें लखनऊ ने 7 करोड़ 50 लाख में खरीदा। उन्हें गुजरात ने रिटेन नही किया था और न ही आरटीएम का प्रयोग किया।

इस सेट में अगला नाम आया युजवेंद्र चहल का जिन्हें इस बार राजस्थान ने रिटेन नही किया था। ऑक्शन में चहल के लिए पंजाब और लखनऊ में बोली लगती रही।

आखिर में युजवेंद्र चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा। इससे पहले पंजाब ने 18 करोड़ में ही अर्शदीप सिंह को अपनी टीम में शामिल किया था।

मोहम्मद सिराज को 12 करोड़ 25 लाख में गुजरात टाइटन्स ने खरीदा। सिराज की बेस प्राइस 2 करोड़ थी जिसे 12 करोड़ से ऊपर फ्रेंचाइजियों ने पहुँचाया।

मोहमद सिराज के बाद ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टन का नाम आया जिन्हें 8.75 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा।

Share from here