आईपीएल – आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ

खेल

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की दो सबसे सफल टीमें इस साल बुरी स्थिति में हैं। पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस पहल ही आईपीएल-2022 की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं चार बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर है।

 

अब ये दोनों टीमें गुरुवार को मुंबई में एक दूसरे से भिड़ेंगी। मुंबई की कोशिश इस सीजन का अंत अच्छे से करने की है वहीं चेन्नई की टीम जीत की फिराक में होगी। मुंबई के खिलाफ हार चेन्नई को पूरी तरह से आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर कर देगी

 

अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति देखी जाए तो मुंबई की टीम 11 मैचों में दो मैच जीत और नौ मैच हारकर आखिरी स्थान पर है जबकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ आठ अंक लेकर नौवें नंबर पर है। चेन्नई ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी। वहीं मुंबई को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराया था। 

Share from here