आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला था, लेकिन दिल्ली के खेमे में कुछ सदस्यों के कोरोना संक्रमित पाए जानें के बाद इसे मुंबई स्थित ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित किए जानें का फैसला लिया गया है। आज के मुकाबले में दिल्ली की तरफ से कुछ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी देखी जा सकती है।
बात करें मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो दिल्ली की टीम ने इस सीजन में अबतक पांच मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई है, जबकि तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं पंजाब की टीम ने इस सीजन में अबतक छह मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को तीन मुकाबले में जीत, जबकि तीन मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली की टीम चार अंको (+0.219) के साथ अंकतालिका में आठवें, जबकि पंजाब की टीम छह अंको (+0.109) के साथ सातवें स्थान पर स्थित है।
