आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला

खेल

आईपीएल 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम ने 11 मैचों में पांच जीत हासिल की है। वहीं दूसरी ओर केकेआर ने 12 मैचों में पांच जीत हासिल की है। दोनों ही टीमें को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना है जीत हासिल करनी होगी।

KKR के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनके स्थान पर उमेश यादव की वापसी लगभग तय है। वह चोट के चलते पिछले कुछ मैच मिस कर चुके हैं। पिछले मैच में KKR के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की थी और टीम ऐसे में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वही हैदराबाद के लिए मरण मलिक की बिगड़ती लय चिंता का विषय है।

Share from here