IPL 2024 के 32वें मैच में आज गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
IPL GT vs DC
गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में हैं, जबकि ऋषभ पंत के कंधों पर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी है।
गुजरात टाइटंस ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं, उसमें 3 में जीत और 3 में ही हार मिली है। टीम 6 अंक लेकर छठे स्थान पर है।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी 6 मुकाबले खेले हैं और उसमें से 2 ही मैच जीतने में कामयाब हुई है, जबकि चार में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 4 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।
आज दोनों ही टीमों को जीत की जरूरत है, क्योंकि जो टीम आज के मुकाबले को जीतेगी उसे दो अंक मिलेंगे और फिर अंक तालिक में कुछ आगे जाने का मौका मिलेगा।