Jadavpur – पुलिस ने जादवपुर घटना के सिलसिले में एसएफआई के पूर्व राज्य सचिव सृजन भट्टाचार्य को तलब किया है।
Jadavpur
कुछ दिन पहले जादवपुर पुलिस स्टेशन से उन्हें एक समन भेजा गया था। उनसे पुलिस स्टेशन आकर मिलने को कहा गया था।
सृजन ने मामले में कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय मामले से संबंधित फोटो और वीडियो फुटेज लेकर आने को कहा गया है। मैं आज शाम 6 बजे जादवपुर पुलिस स्टेशन जाऊँगा।
उल्लेखनीय है कि, जादवपुर में ब्रात्य बसु की कार में तोड़फोड़, उनके कार से छात्र के घायल होने जैसे आरोप से विश्वविद्यालय में माहौल गर्म है।