breaking news

Jadavpur – आज जादवपुर की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन

कोलकाता

Jadavpur की घटना को लेकर आज राज्य में विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन की योजना है। तृणमूल का प्रोफेसर संगठन ‘वेबकूपा’ भी आज विरोध मार्च निकालेगा।

Jadavpur

वे शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के साथ हुए व्यवहार के विरोध में सड़कों पर उतर रहे हैं।

तृणमूल शिक्षक संगठन आज दोपहर जादवपुर के 8बी बस स्टैंड से जादवपुर पुलिस स्टेशन तक जुलूस निकालेगा।

अतिवामपंथी छात्र संगठन डीएसएफ भी आज जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में विरोध कार्यक्रम की योजना बना रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय में ‘पेन डाउन’ कार्यक्रम का आह्वान किया है।

उधर, जादवपुर की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सोमवार को हाईकोर्ट में एक मामला दायर किया गया। आरोप है कि जादवपुर घटना में पुलिस ने दो अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं। इस मामले की सुनवाई आज न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की अदालत में होने की संभावना है।

Share from here