जहांगीर पूरी में चलेगा बुलडोजर, 400 पुलिसकर्मी तैनात, अर्द्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च

दिल्ली

हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा पर पथराव होने के कारण सुर्खियों में आए जहांगीरपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए कई विभागों ने संयुक्त कार्यक्रम तय किया है। 16 अप्रैल के दिन जहां दंगा हुआ आज वहीं बुलडोजर चलने की बात कही जा रही है।यहां मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसके तहत पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

 

बुलडोजर आने से पहले ही अवैध निर्माण करने वाले लोगों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया है। नॉर्थ एमसीडी के सूत्रों के मुताबिक एमसीडी अपनी कार्रवाई करीब 10 बजे शुरू करेगी।

 

इस संबंध में NDMC ने नॉर्थ वेस्ट के डीसीपी को पत्र लिखकर 20 और 21 अप्रैल को अवैध निर्माण ढहाए जाने के दौरान दिल्ली पुलिस के 400 जवानों को तैनात करने की मांग की है। 

Share from here