सनलाइट, कोलकाता। झारखंड सरकार द्वारा गिरिडीह जिले में स्थित जैन धर्म के तीर्थस्थल सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने पर समस्त जैन समाज की ओर से इस अधिसूचना को रद्द करने की मांग की जा रही है।
शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में शनिवार 24 दिसंबर को सकल जैन समाज द्वारा एक मौन रैली निकाली गई। बैसाक लेन स्थित दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर से शुरू हुई इस मौन रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी।
यह मौन रैली सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट, कलाकार स्ट्रीट, महात्मा गांधी रोड, पगैया पट्टी, ब्रेबोर्न रोड, धर्मतला मोड़ होते हुए मेट्रो वाई चैनल में सभा के रूप में तब्दील हुई।
उल्लेखनीय है कि जैन धर्म के 24 में से 20 तीर्थंकरों की निर्वाण भूमि होने के कारण यह उनके लिए पूजनीय क्षेत्र है। जैन समाज का कहना है कि अगर इसे पर्यटन स्थल घोषित किया गया तो इस स्थल की पवित्रता भंग हो जाएगी।