जयपुर। मंगलवार को जयपुर में 48 नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके साथ राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 945 तक पहुंच गया है। राजधानी जयपुर के रामगंज में सबसे ज्यादा हालात खराब है। अल्पसंख्यक बहुल रामगंज में 370 से अधिक कोरोना संक्रमित हैं। जांच के दायरे के साथ ही यह आंकड़ा बढ़ रहा है।
पूरे जयपुर में संक्रमितों की संख्या 418 तक पहुंच गई है। रामगंज इलाके को पुलिस ने कफ्र्यू लगाकर सील कर रखा है। जयपुर के बाद प्रदेश में कोरोना के लिहाज से जोधपुर, बांसवाड़ा, टोंक व कोटा सर्वाधिक संवेदनशील बने हुए हैं। इन शहरों में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार सवेरे 9 बजे तक जयपुर में 418, जोधपुर में 82, टोंक में 59, बांसवाड़ा में 59 व कोटा में 49 कोरोना रोगी है। इसके अलावा बीकानेर में 34, झुंझुनूं में 31, जैसलमेर में 29, भीलवाड़ा में 28, भरतपुर में 20, झालावाड़ में 15, चूरू में 14, दौसा में 11, अलवर में 7, नागौर में 6, अजमेर व डूंगरपुर में 5-5, उदयपुर में 4, करौली में 3, पाली, सीकर, हनुमानगढ़ व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित है।
राजस्थान के कुल 945 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 889 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 54 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक है।
