जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुठभेड़ में जवानों में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अब भी जारी है। आतंकियों की पहचान अभी नहीं की गई है।
इससे पहले पुलिस ने सुबह बताया था कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया।
