जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के दूसरे चरण के तहत मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। जम्मू संभाग के 18 व कश्मीर संभाग के 25 जिलों में मतदान के लिए बनाए गए 2142 मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोगों का आना जारी है।
मतदान केंद्रों में तैनात अधिकारियों का कहना है कि लोगों मे जोश की कोई कमी नहीं है। सूरज की रोशनी पड़ते ही मतदान केंद्रों में लोगों की संख्या बढ़ेगी। कश्मीर के सभी मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यहां भी लोग एक-एक कर मतदान केंद्रों में पहुंच वोट डाल रहे हैं।