जम्मू-कश्मीर में आतंकी एक के बाद एक गैर-कश्मीरियों को निशाना बनाते जा रहे हैं। आज भी गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने दो बाहर के रहने वाले मजदूरों की हत्या कर दी। इसके अलावा, एक शख्स गोलीबारी में घायल हो गया।
बीते दिन भी आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो लोगों की गाोली मारकर हत्या कर दी थी। श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार को निशाना बनाया गया था। वहीं पुलवामा में यूपी के निवासी सगीर अहमद को भी मार डाला गया था।
कुलगाम में हुए हमले की जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी पुष्टि कर दी है। जानकारी के अनुसार, कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकियों ने गैर स्थानीय मजदूरों के घर में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौत हो गई। जिस समय आतंकियों ने गोलीबारी की, उस दौरान वहां पर तीन लोग मौजूद थे और तीनों को गोलियां लगीं। इस हमले में एक शख्स घायल है।
