जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हंजिन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। वहीं कल शुरुआती गोलाबारी में घायल हुए सेना के एक जवान दम तोड़ दिया है, उसका, श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में इलाज चल रहा था।
